
इन्टरनेट डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलने के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। चयनकर्ताओं द्वारा यो-यो टेस्ट का मापदण्ड पास करने के बावजूद भी युवराज सिंह को नजरअंदाज करते हुए तीन नए खिलाडिय़ों को अवसर दिया गया है।
टीम के ऐलान होने और अपना टीम में चयन नहीं होने पर युवराज सिंह ने यह स्वीकार किया वह चयनकत्र्ताओं की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे है। लेकिन टीम में अपनी वापसी की उम्मीद 2019 के विश्व कप तक नहीं छोड़ेंगे।
भारत ने 2011 में विश्वकप विजेता बना था उसमें युवराज सिंह ने अहम भूमिका थी आज वह टीम में चयन को लेकर संघर्ष कर रहे है। साथ ही युवराज सिंह ने कहा कि एक सफल पुरुष बनने के लिए आपको असफल होना जरूरी है। इससे आप मजबूत व्यक्ति बनेंगे। मैं पहले की तरह कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं 2019 तक क्रिकेट खेल सकता हूं और फिर उसके बाद ही में कोई निर्णय करूंगा।
Source : google